
जन जीवक कल्याण संघ (RMP) ग्रामीण चिकित्सक मूल रूप से समाज के पिछड़े व कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुचानें के उद्देश्य से जन जीवक कल्याण संघ (RMP) अस्तित्व में आया | प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, टीका केंद्र , प्रसव केंद्र , और अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सा कर्मियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना से लेकर संचालन तक ये संस्था कई स्तरों के लिए कार्य करती है| सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से ग्रामीण चिकित्सकों को जोडकर और उनकी जरूरतों व मांगों को सरकार तक पहूँचाकर ये संस्था एक पुल की भूमिका निभाती है| देश और दुनिया में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नित नए शोधों व प्रयोगों से अपनों सदस्यों को अवगत कराकर उनके द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए भी ये संस्था प्रतिबद्ध है| |
जन जन से जुड़ा सामाजिक संपर्क और जन कल्याण का व्यापक नाम ही
जन जीवक कल्याण सघ है, समाज में स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण चिकित्सकों ने इस
संघ में अपना विश्वास व्यक्त किया, समाज को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए प्राथमिक
उपचार का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं अपने हक अधिकार की माग संघ के माध्यम
से सरकार के पास पहुंचाया, जन जीवक कल्याण संघ ने सरकार को बताया
की ग्रामीण चिकित्सक समाज के सेवक एवं सरकार के सहयोगी है।
हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार ने शराब बंदी अभियान को सफल
बनाने के लिए व्यापक जन संपर्क अभियान चलाने हेतु जन जीवक कल्याण संघ
के द्वारा दिनांक 13 सितम्बर 2016 को ग्रामीण चिकित्सकों का आह्वान किया,
हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक मौके पर जुट कर माननीय मुख्यमंत्री
की उपस्थिति में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त किये, जो शराबबंदी
कार्य को सफल बनाने, समाज में इससे होने वाली हानी दुष्परिणामों के बारे में
बताने में सहायक हुए।
ग्रामीण चिकित्सक स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ है, देश की बड़ी आबादी को प्राथमिक उपचार इन्हीं के द्वारा प्राप्त होता है, जन जीवक कल्याण संघ इन्हें एक सूत्र में जोड़ कर, इन्हें प्रशिक्षित कर इनके मान प्रतिष्ठा को विकसित कर इन्हें आत्म बल और सेवा भाव का बोध कराती है, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में होने वाले नित्य नए कार्यक्रमों एवं अभियानों की जानकारी देती है एवं श्रेय सौभाग्य का भागी बनाती है, सालों से धूमिल पड़ी ग्रामीण चिकित्सकों की मान-प्रतिष्ठा को संघ ने परिमार्जित एवं सुसज्जित किया है, आज इस तरह के मार्गदर्शन एवं पथ-प्रदर्शन की जरुरत पूरे प्रदेश या फिर पूरे देश के ग्रामीण चिकित्सकों को है, ताकि समाज सेवा के इस पुनीत कार्य को करते हुए इन सब का जीवन धन्य हो सके, इस महा अभियान के संचालन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र ठाकुर, संयोजक डॉ. अविनाश कुमार एवं शीर्षस्थ प्रतिनिधियों का जीवन समर्पित है, 'निशचय ही आज की दास्तान आने वाले कल का इतिहास है।
संस्था द्वारा अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक कर्मियों के लिए उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था करना निम्न वर्गो एवं सदस्यों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से आधुनिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की व्यवस्था करना एवं संचालन करना | ग्रामीण क्षेत्रो में निम्न वर्ग के लिए स्वास्थ्य रक्षा हेतु कार्य कर रहे चिकित्सको के हित की रक्षा करेगी एवं हर संभव उनके सेवा कार्यो में सहयोग करेगी , जीवक के उदेश्यो को जन जन तक पहुचने का काम करेगी संस्था समाज के कमजोर वर्गो के कल्याण एवं स्वास्थ्य रक्षा हेतु मूल रूप से कार्यो को करेगी गरीब वर्गो एवं ग्रामीण क्षेत्रो से आये हुए लोगो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , टिका केंद्र , प्रसव केंद्र , प्रशिक्षण केंद्र आदि की वयवस्था करेगी.